गाजियाबाद। कंपनी में निवेश करने और उससे मिलने वाले मुनाफे का झांसा देकर रिटायर्ड चिकित्सक से गौतमबुद्घनगर के युवक और युवती पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। आयुर्वेद चिकित्सक श्याम मोहन अग्रवाल निवासी धनवंतपुरम शास्त्रीनगर ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कविनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। शास्त्रीनगर की धनवंतपुरम निवासी आयुर्वेद चिकित्सक श्याम मोहन अग्रवाल ने बताया कि अप्रैल 2023 को उन्हें आकाश गहलौत निवासी सेक्टर-123 गौतमबुद्घनगर ने फोन कर बताया कि वह कंपनी में काम करता है। कंपनी का प्रोडक्ट खरीदने और बिकने पर अच्छा मुनाफा होगा। उन्होंने कंपनी की अन्य कर्मी गुंजन शर्मा से बातचीत कराई। दोनों ने झांसा देकर उनसे 10 लाख 92 हजार रुपये कंपनी में निवेश के नाम पर ले लिए। एक वर्ष बाद मुनाफा सहित धनराशि लौटाने का आश्वासन दिया था। आरोप है कि पैसों का तकादा करने पर दोनों ने उनके साथ अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने आकाश गहलौत और गुंजन शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।