अयोध्या में चंपत राय तो गाज़ियाबाद में उनके अनुज संजय वंसल ने की हर घर अक्षत अभियान की शुरूआत

Must read

आशुतोष मणि तिवारी/गाजियाबाद। अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला के विग्रह की 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए हर घर अक्षत वितरण कार्यक्रम की शुरुआत इंदिरापुरम ज्ञान खण्ड 1 स्थित शनि-हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई । गाजियाबाद में हर घर अक्षत वितरण अभियान की शुरुआत चंपत राय के अनुज संजय वंसल ने अपने पूरे परिवार के साथ की । यह कार्यक्रम मकर संक्रांति तक देशभर में चलेगा, जिसका उद्देश्य देश की जनता से 22 जनवरी को अपने शहर, मोहल्ले के मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मनाने को लेकर रहेगा। संजय वंसल ने अपने परिवार और पड़ोसियों के साथ घर-घर जाकर अक्षत वितरण किया और लोगों से निवेदन किया कि इस उत्सव को इतना भव्य बनायें कि भारत ही नहीं वरन विश्व पटल पर अपनी सनातन संस्कृति का उद्भव दुनिया देख सके । उन्होंने कहा कि यह हमारी सनातन प्रतिष्ठा की पुर्नस्थापना का अवसर है, सभी वर्ग के लोग इन पूजित अक्षतों के माध्यम से इस अवसर का साक्षी बनने के लिए आमंत्रित हैं। 22 जनवरी को सभी लोग अपने घरों, मंदिरों और देवस्थानों पर उस दिन उत्सव मनाकर प्रधानमंत्री के आह्वान के अनुसार श्रीराम ज्योति जलाकर दीपावली मनाएं। सनद रहे कि देश में इस अभियान की शुरुआत अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय व आरएसएस यूपी के पूर्वी क्षेत्र के संपर्क प्रमुख मनोज द्वारा की गयी। चंपतराय ने लोगों से प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने-अपने मोहल्लों के मंदिरों में उत्सव मनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देशभर में मकर संक्रांति तक अक्षत वितरित किए जाएंगे। इसके लिए प्रतिनिधियों को पूजित अक्षत सौंपे जा चुके हैं। संजय वंसल ने बताया कि इंदिरापुरम में जगह-जगह भजन कीर्तन व हवन-पूजन व भंडारा आयोजित होगा। इंदिरापुरम, गाज़ियाबाद में रहने वाले संजय वंसल बाल्यावस्था से ही एबीवीपी और आरएसएस से जुड़े रहे। संजय वंसल एक कर्तव्यनिष्ठ एवं सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं। इस अक्षत वितरण कार्यक्रम में रचना वंसल, शिवांश वंसल, यशिका वंशल, सीए शंकर झा, रंजू झा, सिद्धार्थ झा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे ।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article