नई दिल्ली। दक्षिणी जिले के साइबर थाने में एक व्यक्ति के साथ अतिरिक्त कमाई कराने के नाम पर पांच लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की पहचान छतरपुर के चंदन श्रीवास्तव के रूप में हुई है।
पीड़ित के अनुसार, पहले आरोपितों ने सुहानी माथुर नामक लड़की के माध्यम से उन्हें वॉट्सएप पर मैसेज किया और फिर वह उनसे टेलीग्राम पर जुड़ गए। इसके बाद आरोपित उन्हें ज्यादा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर निवेश करने को कहने लगे और जब निवेश करना शुरू किया तो कुल सात किश्तों में उनसे पांच लाख ठग कर आरोपित उक्त प्लेटफार्म से गायब हो गए। फिलहाल उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। पीड़ित के अनुसार, उन्हें आठ अप्रैल को वाट्सएप पर पार्ट टाइम कमाई के लिए उक्त लड़की के नाम से मैसेज आया था। पहले उनसे दो हजार रुपए का ट्रेडिंग करवाया गया और आठ सौ रुपए मुनाफे के साथ उनके खाते में 2800 रुपए आ गए। इसके बाद उन्हें बताया कि कि अब ट्रेडिंग के कई टास्क एक साथ करने होंगे, जोकि बाद में मुनाफे समेत खाते में जमा हो जाएंगे और उनसे 20 हजार, 10 हजार, 50 हजार व 20 हजार की किश्तों में एक लाख ले लिए, लेकिन पैसा बैंक खाते में न आने पर उन्होंने ट्रेडिंग वालेट से इसे निकालने की कोशिश की। इस पर ठगों ने उन्हें डराया कि उन्होंने ये पैसा जबरन निकालने की कोशिश कर ली है। इसलिए उनका क्रेडिट स्कोर खराब हो गया है। अब उन्हें एक लाख अतिरिक्त जमा करने होंगे, नहीं तो उनका पैसा उनके खाते में नहीं आएगा। इस पर पीड़ित ने एक लाख और जमा कर दिए। इस बार ठग ने कहा कि उनका क्रेडिट स्कोर तो सही हो गया है, लेकिन आखिरी तीन लाख का टास्क पूरा करने के बाद ही ये पैसा उनके बैंक खाते में जमा हो पाएगा। मजबूरन पीड़ित ने तीन लाख की व्यवस्था कर उसे जमा कर दिए। दो दिन बाद ठगों ने उन्हें बताया कि अब उनके निवेश किए पांच लाख रूपए 16 लाख हो चुके हैं लेकिन उनके खाते में जमा होने से पहले उन्हें चार लाख का आय कर देना होगा। तब पीड़ित को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने साइबर थाने में शिकायत देकर मामला दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।