नई दिल्ली। जीटी करनाल हाइवे पर घाटू श्याम दिल्ली धाम मंदिर के पास बुधवार की सुबह करीब चार बजे घूम रहे एक तेंदुए को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे मौके पर ही तेंदुए की मौत हो गई। किसी राहगीर ने तेंदुए को देख इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची अलीपुर थाना पुलिस ने तेंदुए का शव कब्जे में लेकर अलीपुर थाने में रखवा दिया है। पुलिस के आलाधिकारियों के मुताबिक इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है। बता दें कि कुछ दिन पहले दिल्ली के सैनिक फार्म इलाके में भी तेंदुआ दिखाई दिया था। इसके रेस्क्यू के लिए कई दिनों तक अभियान चलाया गया। हालांकि अभी तक वहां पर तेंदुआ का रेस्क्यू नहीं हो पाया है।