गुरुग्राम। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की गुरुग्राम टीम ने अंतर्राष्ट्रीय नशा तस्कर गिरोह के एक सदस्य को 23 किलो 500 ग्राम सुल्फा व दो किलो 600 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। उससे एक कार भी बरामद की गई है। आरोपित की पहचान हांसी के रहने वाले सतीश कुमार के रूप में की गई। आज दोपहर अदालत में पेश कर उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।