फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 प्रभारी महेंद्र सिंह की टीम को बड़ी सफलता मिली है। क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे अंतर राज्यीय चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो एनसीआर में एक हजार मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने इनसे 56 मोबाइल भी बरामद किए हैं। गिरोह के सदस्य देव कुमार, मोहम्मद आबुयुददुला मोमीन, सुरजन कुमार, आकाश कुमार, एक नाबालिग एनसीआर के शहरों से और नागपुर, हैदराबाद, मुंबई से मोबाइल चोरी करके कोलकाता में ले जाकर बेचते थे। आरोपित देव कुमार, सुरजन कुमार, आकाश कुमार और शेख चुल झारखंड साहेबगंज जिले के मंडल वासी महाराजपुर के रहने वाले हैं। आरोपित मोहम्मद आबुयुददुला मोमीन बंगाल के मालदा जिले के गांव मुरुआबादी मोमान का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस आयुक्त(एसीपी) अमन यादव ने बताया कि आरोपितों के बारे में सेक्टर-सात के रहने वाले शिव कुमार ने शिकायत दी कि वह 13 मई को सब्जी मंडी में सब्जी लेने गया था। वहां पर उसका मोबाइल किसी अनजान व्यक्ति ने चोरी कर लिया। शिकायतकर्ता की शिकायत पर थाना सेक्टर-सात में चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया। इसकी जांच क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 को दी गई।