जयपुर। राजस्थान में भिवाड़ी की अंजू व पाकिस्तान के नसरुल्लाह की प्रेम कहानी सुर्खियों में है। इस बीच राजस्थान की एक और लड़की को पाकिस्तान के लड़के से प्यार हो गया। अंजू तो पाकिस्तान जाकर नसरुल्लाह से निकाल भी कर लिया और फातिमा बन गई जबकि यह लड़की पाकिस्तान जाने से पहले ही जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ी गई। शुक्रवार को जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़े जाने के दौरान लड़की ने खुद को पाकिस्तानी बताकर भारत में तीन साल पहले बुआ के पास आना बताया और कहा कि बुआ के बेटे से झगड़ा होने पर अब वह वापस अपने घर पाकिस्तान जाने के लिए एयरपोर्ट पर आई है। पकड़े जाने पर लड़की झूठी कहानी बताई थी, मगर अब हकीकत कुछ और निकली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस नाबालिग लड़की की कहानी भी अंजू जैसी ही है। इसे भी पाकिस्तान के लड़के से इंस्टाग्राम पर प्यार हो गया। उसी से मिलने जयपुर एयरपोर्ट होते हुए पाकिस्तान जाना चाहती थी। शुक्रवार दोपहर को लड़की जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची थी और टिकट खिड़की पर जाकर पाकिस्तान का टिकट मांगा। उसके पास वीजा-पासपोर्ट नहीं था। शक होने पर सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़कर पूछताछ की। तब उसने पाकिस्तानी होने वाली कहानी सुनाई थी। अब पता चला कि लड़की सालभर पहले इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान के लाहौर के असलम लाहौरी से दोस्ती हुई थी, जो प्यार में बदल गई। लड़की ने यह भी बताया असलम की उसकी स्कूल की कई लड़कियों से दोस्ती है। लड़की ने बताया कि असलम ने उसे पाकिस्तान आने को कहा और बोला कि एयरपोर्ट पर पहुंचकर पाकिस्तान का टिकट लेकर हवाई जहाज में बैठकर आ जाओ। पुलिस ने लड़की का मोबाइल जब्त कर लिया। उसके परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों का कहना है कि उन्हें पता नहीं कि उनके बेटी किसी से मिलने पाकिस्तान जाना चाहती है। सीकर एसपी करण शर्मा ने बताया कि लड़की ने श्रीमाधोपुर तहसील के गांव नांगल नाथूसर का जिक्र किया है। हालांकि स्थानीय पुलिस की पूछताछ में नांगल नाथूसर से लड़की के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि वह नांगल नाथूसर के यादव परिवार से है। उसके परिजन लड़की से मिलने जयपुर गए हैं।