पुलिस मुठभेड़ में सिपाही शहीद, पांच फरवरी को होने वाली थी शादी

Must read

कन्‍नौज। कन्‍नौज में हिस्‍ट्रीशीटर अशोक कुमार उर्फ मुन्‍ना यादव की गोलियों से घायल सिपाही सचिन राठी की मौत हो गई है। सचिन की नए साल में पांच फरवरी को शादी होने वाली थी। कन्‍नोज के ही एक थाने में तैनाम महिला कांस्‍टेबल से उसकी शादी तय थी। दोनों परिवारों में शादी की तैयारियां चल रही थीं लेकिन शादी के पहले ही हिस्‍ट्रीशीटर की गोलियों ने दोनों परिवारों के अरमान छलनी कर दिए। जहां खुशियां बरस रही थीं, वहां मातम पसर गया है। सचिन की शहादत की खबर से कन्‍नौज से लेकर मुजफ्फरनगर तक शोक फैल गया है। पुलिस में उसके साथी गमजदा हैं और मुजफ्फरनगर में परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सिपाही के घर पड़ोसियों, रिश्‍तेदारों और जानने वालों का तांता लगा है। कन्‍नौज के विशुनगढ़ थानाक्षेत्र के धरनीधरपुर नगरिया गांव की पूर्व प्रधान श्यामादेवी के हिस्ट्रीशीटर पति अशोक कुमार उर्फ मुन्ना यादव के खिलाफ छिबरामऊ कोतवाली समेत कई थानों में 20 से अधिक मुकदमे हैं। सोमवार शाम करीब चार बजे छिबरामऊ कोतवाली और विशुनगढ़ थाने की पुलिस हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने पहुंची थी। पुलिस दरवाजा खुलवाने की कोश़िश कर ही रही थी कि तभी घर के अंदर से अचानक फायरिंग शुरू हो गई। पुलिसकर्मी इधर-उधर भागे, लेकिन एक गोली विशुनगढ़ में तैनात सिपाही सचिन राठी के पैर में जा लगी। सिपाही को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्‍टरों ने उन्हें कानपुर रेफर कर दिया। आधी रात के बाद 12:50 बजे सचिन राठी ने दम तोड़ दिया। पोस्‍टमार्टम के बाद उनके शव को कन्‍नौज लाया जाएगा जहां पुलिस उन्‍हें सलामी दी जाएगी। सिपाही के परिवार के लोग कानपुर पहुंच गए हैं। नौजवान सचिन 16 मई 2019 को यूपी पुलिस में कांस्‍टेबल के पद पर भर्ती हुए थे।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article